केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई कोविड-19 से जुडी जानकारी
मंत्रालय द्व्रारा बताया कि कोविड संक्रमितों की संख्या 10,300 और इसके साथ संक्रमण दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई है।
नई दिल्ली। कोविड-19 ने देश भर में आज भी तहलका मचाया हुआ है लेकिन देश कि जनता इस खतरनाक वायरस से सतर्क रहने में दुरी बना रही है जिसके तहत जनता को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।देश में इन पिछले 24 घंटो में कोविड संक्रमण के 1805 नए मामले सामने आए हैं जिसमे 10हज़ार से अधिक व्यक्ति संक्रमित हो चुके है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जानकारी मिली है कि इन 24 घंटे के दौरान 1745 कोविड टीके लगाए जा चुके है और जिसमे पुरे देश में लगे कोविड टीको की संख्या 220.65 करोड से अधिक हो गई है। बताया गया है कि कोविड संक्रमितों की संख्या 10,300 और इसके साथ संक्रमण दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय द्व्रारा बताया कि इसी अवधि में 56551 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं।