वैक्सीन से भी ज्यादा कारगर है यह फार्मूला-डॉ शर्मा

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मास्क लगाना, वैक्सीन लगवाने से भी ज्यादा कारगर है।

Update: 2020-10-27 11:57 GMT

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मास्क लगाना, वैक्सीन लगवाने से भी ज्यादा कारगर है। डॉ. रघु शर्मा ने आज यहां कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार मास्क लगाने से संक्रमित होने की आशंका 90 फीसद तक कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि आमजन समूह या भीड़ का हिस्सा बनने से पहले मास्क लगाने को अपनी आदत बनाकर संक्रमण के प्रसार को कम कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभी तक बाजार में कोरोना की रोकथाम के लिए कोई वैक्सीन या दवा ईजाद नहीं की जा सकी है। ऐसे में मास्क ही सर्वोत्तम विकल्प है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आ भी जाती है तो उसका असर 60 फीसद से ज्यादा नहीं होगा, जबकि कोई व्यक्ति यदि नियमित मास्क लगाता है तो उसके संक्रमित होने की आशंका 90 प्रतिशत तक कम हो जाती है।

डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भी जनांदोलन के जरिए प्रदेश भर में लगभग एक करोड़ मास्क बांटे जा रहे हैं। सरकार की अन्य प्राधिकरण, विभागों द्वारा भी मास्क वितरण का काम जोरों पर है। उन्होंने कहा कि हालांकि एपेडमिक एक्ट में मास्क लगाना या जरूरी दिशा-निर्देशों की पालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस बारे में विधानसभा में कानून भी बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी की सेहत से खिलवाड़ करने वालों मिलावटखोरों के खिलाफ सरकार ने 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक मोर्चा खोला है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की जिदंगी से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को भी नहीं है। इसे काूनन के दायरे में लाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करके सजा दिलाने का प्रयास करेंगे।

Tags:    

Similar News