मचा हाहाकार-2 जनपदों में 600 से अधिक बच्चे हुए कोरोना से संक्रमित
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में हाहाकार जैसा माहौल हो चुका है
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में हाहाकार जैसा माहौल हो चुका है। हालांकि हमको कोरोना की दूसरी लहर में हम कोरोना के उच्च कहर से अब गुजर चुके हैं। जिसको हम कोरोना का पीक भी कहते हैं। अब धीरे-धीरे कोरोना वायरस के नए संक्रमित मामलों में भी कमी दर्ज की जा रही है। मगर जिस का डर है उसका भय अभी से नजर आने लगा है। हम बात कर रहे हैं कोरोना की तीसरी लहर की। जैसे कि पहले से ही बता दिया गया है कि कोरोना की तीसरी लहर अभी बाकी है। जिसकी सबसे ज्यादा मार बच्चों पर होगी। कोरोना कि दूसरी लहर से अभी हम पूरी तरह उभर नहीं पा रहे हैं। संपूर्ण देश आंशिक लॉकडाउन में है। मगर इस बीच बच्चों में संक्रमित होने की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है। कहने का मतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में बच्चे अब ज्यादा पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।
राजस्थान में कोरोना महामारी की चपेट में बच्चे निरंतर आ रहे है। जैसा कि तीसरी लहर से पहले ही आशंका जताई जा रही थी बिल्कुल वैसा ही हो रहा है। अब इसका असर बच्चों पर साफ-साफ नजर आने लगा है। बड़ी तादाद में बच्चे संक्रमित पाए जा रहे हैं। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में मानो हाहाकार से मच गया है। 2 जनपदों में करीब 600 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। यह आंकड़ा बहुत बड़ा और डराने वाला है। इतनी अधिक मात्रा में दोनों 600 बच्चों का संक्रमित पाए जाने का मतलब है कि हम धीरे-धीरे तीसरी लहर की तरफ भी बढ़ने लगे हैं। भले ही हमें दूसरी लहर से राहत मिलने जा रही हो मगर तीसरी लहर अभी से शुरू भी हो चुकी हैं।
स्वास्थ विभाग के मुताबिक अकेले दौसा में 1 मई से 21 मई के बीच 18 से कम के 341 बच्चे कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं। जैसा हाल दौसा का है बिल्कुल वैसा ही हाल डूंगरपुर का है। डूंगरपुर में बच्चे तेजी से कोरोना पॉजिटिव आ जा रहे हैं। डूंगरपुर में 12 मई से लेकर 22 मई तक 18 साल से कम 255 बच्चे संक्रमित हुए हैं।
हालांकि डूंगरपुर के कलेक्टर सुरेश कुमार कह रहे हैं कि उनके बच्चों में कोरोना वायरस के मामले बिल्कुल सामान्य है। बच्चों के माता-पिता कोरोना से संक्रमित रहे हैं इसी वजह से उनके बच्चे भी संक्रमित हुए हैं। हालांकि उनकी संख्या कम है। वही डूंगरपुर के सीएमओ राजेश कुमार बताते हैं कि पिछले 10 दिनों में ढाई सौ से अधिक बच्चे संक्रमित हुए हैं।