बहस के दौरान कोर्ट रूम में बेहोश हुए वकील को जज ने दिया CPR और फिर..
आईसीयू में ले जाएं गए वकील को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
नागपुर। जिला अदालत के भीतर हो रही बहस के दौरान वकील साहब बेहोश हो गए। जज ने तुरंत मानवता दिखाते हुए बेहोश हुए वकील को सीपीआर दिया और फिर खुद ट्रीटमेंट के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जज के इस कृत्य को लेकर शहर से लेकर कानून जगत तक में खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल नागपुर की जिला अदालत के जज एसबी पवार की कोर्ट में किसी मामले को लेकर जिस समय शनिवार को बहस हो रही थी तो 65 वर्षीय वरिष्ठ वकील तलत इकबाल कुरैशी अपने केस की बारी आने का इंतजार कर रहे थे।
इसी दौरान कुर्सी पर बैठे वरिष्ठ वकील कुरेशी की तबीयत खराब हो गई और वह कुर्सी से जमीन पर लुढ़क गए। जज एसबी पवार की नजर जैसे ही बेहोश होकर जमीन पर गिरे वकील पर पहुंची तो वह तुरंत अपनी कुर्सी से उठे और नीचे पहुंचे, जज पवार ने जमीन पर गिरे कुरैशी को तुरंत सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन जब इसका कोई असर होता नहीं दिखाई दिया तो एक अन्य वकील ने जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव एवं अधिवक्ता नितिन देशमुख को मामले की जानकारी दी और मेडिकल हेल्प का अनुरोध किया।
मामले की जानकारी मिलते ही नितिन देशमुख तुरंत कोर्ट रूम में पहुंचे। इसके बाद जज पवार और देशमुख ने तुरंत कुरैशी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उस समय तक बहुत देर हो चुकी थी। आईसीयू में ले जाएं गए वकील को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।