आये त्यौहार-कोरोना ने पसारे पैर-होम मिनिस्टर भी हुए संक्रमित

सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को कोरोना के प्रति सचेत करते हुए जागरूक कर रहे हैं।

Update: 2021-10-28 06:53 GMT

नई दिल्ली। नवरात्र महोत्सव से देशभर में त्योहारों की श्रंखला शुरू हो चुकी है। दशहरा, करवाचौथ आदि कई त्योहार मनाई जा चुके हैं। बृहस्पतिवार को देशभर में अहोई अष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को कोरोना के प्रति सचेत करते हुए जागरूक कर रहे हैं। लेकिन त्योहारों के इस मौसम में एक बार फिर से अचानक कोरोना अपना सिर उठाने लगा है। जिससे त्योहारों के मौके पर कोरोना के बढने से लोगों की चिंता में भी घना इजाफा हुआ है। इन सब खबरों के बीच अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री के कोरोना संक्रमित पाए पाए गए हैं। उन्होंने कहा है कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोविड- 19 टैस्ट जरूर करवा लें।

बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वल्से पाटील कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो गए हैं। संक्रमित होने की जानकारी खुद गृहमंत्री दिलीप वल्से पाटील ने अपने ट्विटर हैंडल पर किए ट्वीट के माध्यम से दी है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया। जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मेरी हालत स्थिर है और मैं डॉक्टरों की सलाह पूरी तरह से मान रहा हूं। उन्होंने नागपुर और अमरावती के दौरे पर संपर्क में आए लोगों से कहा है कि वह भी अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें। गृह मंत्री के अलावा भी कई अन्य मंत्रियों को कोविड-19 की चपेट में आना बताया जा रहा है। इस तरह से एक दिन में कोविड-19 के 16,156 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो गई। बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 733 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई। महाराष्ट्र के एक मंत्री को भी कोरोना वायरस ने जकड़ लिया है। वे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

त्यौहारों के साथ ही अब मौसम में ठंड भी बढ़ गई है। ऐसे में कोरोना के फिर पांव पसारने से दहशत भी बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग और भारत सरकार लगातार लोगों को सचेत कर रहा है कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है, लिहाजा लोग ऐहतियात बरतना जारी रखें, लेकिन कुछ समय से लोग मास्क पहनना और सुरक्षित दूरी बनाना बंद कर दिए हैं। इसके चलते कोरोना का वायरस फिर लोगों को संक्रमित करना शुरू कर दिया है।



Tags:    

Similar News