बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप - 6 स्कूलों को किया गया बंद
वसुंधरा स्थित एक स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अगले आदेश तक स्कूल को बंद कर दिया गया है
गाजियाबाद। कोविड-19 के नए स्वरूप के संक्रमण ने अब एक बार फिर से महानगर के भीतर अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। महानगर के वसुंधरा स्थित एक स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र के कोविड-19 संक्रमित मिलने के बाद अगले आदेशों तक इस स्कूल को बंद कर दिया गया है। फिलहाल स्कूल के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। उधर स्वास्थ्य विभाग ने छात्र के संपर्क में आए दूसरे बच्चों के सैंपल लेने की तैयारी शुरू कर दी है। यदि कुल कोरोना संक्रमित बच्चों की बात करें तो उनकी संख्या 25 हो गई है।
बुधवार को महानगर के वसुंधरा स्थित जयपुरिया स्कूल में कक्षा दसवीं के छात्र के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों मंे हडकंप मच गया। स्कूल की निदेशक प्रिंसिपल शालिनी ने अभिभावकों को भेजे संदेश में कहा है कि फिलहाल हमें अभी सिर्फ एक छात्र के कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली है। एहतियात के तौर पर गाजियाबाद में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण हम ऑफलाईन कक्षाओं को स्कूल में बंद कर रहे हैं। अगली सूचना तक बच्चों की सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। स्कूल पहुंचने वाले किसी भी छात्र का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले महानगर के सेंट फ्रांसिस स्कूल में 4, केआर मंगलम स्कूल में 5, नोएडा के खेतान स्कूल में 13 बच्चे और तीन टीचर कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसके अलावा बुधवार को ही नोएडा के डीपीएस वर्ल्ड स्कूल तथा श्रीराम मिलेनियम स्कूल में एक-एक छात्र के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस तरह गाजियाबाद एवं गौतबुद्धनगर में अभी तक 25 छात्र-छात्राओं के अलावा 3 शिक्षकों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है।