एसपी को पडा पैरालाइसिस अटैक- अस्पताल में भर्ती- हालत गंभीर

आनन-फानन में ले जाकर मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस अधीक्षक का उपचार चल रहा है।

Update: 2023-02-16 05:13 GMT

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें पैरालिसिस अटैक की वजह से आनन-फानन में ले जाकर मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस अधीक्षक का उपचार चल रहा है।

बिजनौर के एसपी दिनेश कुमार सिंह की बुधवार की देर शाम अचानक से तबीयत खराब हो गई। इस मामले की जानकारी तुरंत डॉक्टर नीरज चौधरी को दी गई। पुलिस अधीक्षक का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे चिकित्सक ने उन्हें पैरालिसिस का अंदेशा जताया। ज्यादा हालत गंभीर ना हो इसलिए उन्हें इलाज के लिए नोएडा ले जाने का फैसला लिया गया।

एसपी की जीवन रक्षा के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने का फैसला किया गया लेकिन समय कम होने की वजह से ग्रीन कॉरिडोर नहीं बन पाया, जिसके चलते सीओ सिटी एवं चिकित्सक तुरंत एसपी को लेकर मेरठ पहुंचे और उन्हें यूनिवर्सिटी रोड स्थित मिमहंस अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी बिजनौर के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही एडीजी जोन राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसपी ट्रैफिक जीतेंद्र श्रीवास्तव, समेत तमाम आला अधिकारी अस्पताल में पहुंचे और चिकित्सक से इलाज के संबंध में बातचीत की।

Tags:    

Similar News