कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार- स्वस्थ होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी

राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 309 रह गए हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1415262 तक पहुंच गयी है

Update: 2021-11-22 06:12 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों में करीब साढ़े आठ हजार नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या 12 हजार से अधिक रही।

इस बीच देश में रविवार को 32 लाख 99 हजार 337 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 16 करोड़ 87 लाख 28 हजार 385 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8488 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमिताें की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 45 लाख 18 हजार 901 हो गई है। इसी दौरान 12,510 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 39 लाख 34 हजार 547 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामले 4271 घटकर 1,18,443 रह गये हैं। इसी अवधि में 249 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 65 हजार 911 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.34 फीसदी, रिकवरी दर 98.31 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी है।

सक्रिय मामले 2924 घटकर 58723 रह गये हैं। राज्य में 7808 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5004786 हो गयी है। इसी अवधि में 196 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 37495 हो गयी है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल देश में अभी भी पहले स्थान पर है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 449 घटकर 13454 रह गये हैं जबकि 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140739 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 730 घटकर 6475682 हो गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 309 रह गए हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1415262 तक पहुंच गयी है। वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण से किसी की जान नहीं जाने से मृतकों का आंकड़ा 25,095 पर स्थिर है।

दक्षिण भारत के तमिलनाडु में सक्रिय मामले घटकर 8722 रह गये हैं तथा 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 36375 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2675174 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 32 घटने से इनकी कुल संख्या 7093 रह गयी है। राज्य में एक मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,175 हो गया है। वहीं राज्य में अब तक 2948331 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में 127 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या 2265 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वाले लोगों की तादाद 2054553 हो गयी है, जबकि इस महामारी से एक और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14,426 हो गया है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 51 घटने से इनकी कुल संख्या 3575 हो गयी हैं जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 3981 है। वहीं 666999 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 25 घटने से इनकी संख्या 8020 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से सात और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19383 हो गया है तथा अब तक 1582442 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 300 घटने के बाद इनकी कुल संख्या 4746 रह गयी है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 126672 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 479 है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 295 पर बरकरार है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 992655 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13592 तक पहुंच गई है। पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले 279 हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 586117 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 16584 है। गुजरात में सक्रिय मामले 13 घटकर 310 हो गये हैं तथा अब तक 816805 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10091 पर स्थिर है।

बिहार में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 40 है। राज्य में अब तक 716485 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 9663 पर स्थिर है।


वार्ता

Tags:    

Similar News