राज्य में कोरोना के कई हजार नए मामले, 86 की मौत

महाराष्ट्र मे मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 33,914 नये मामले सामने आए हैं तथा 86 मरीजों की मौत हुई है।

Update: 2022-01-26 04:49 GMT

औरंगाबाद। महाराष्ट्र मे मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 33,914 नये मामले सामने आए हैं तथा 86 मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन में राज्य सरकार ने बताया कि नये मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,69,425 हो गयी। इस दौरान 86 मरीजों की मौत होने मृतकों का आंकड़ा 1,42,237 हो गया है।

उन्होंने कहा कि आज राज्य में ओमीक्रोन वेरिएंट के 13 नये मामले सामने आए, जिससे इन मामलों की संख्या 2,858 हो गई।

इस दौरान 30,500 मरीज ठीक हुए, जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 71,20,436 हो गई है।

राज्य की रिकवरी दर और मृत्यु दर क्रमशः 94.07 प्रतिशत और 1.87 प्रतिशत है।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब 3,02,924 सक्रिय मामले हैं।



 


Tags:    

Similar News