मिली राहत कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट जारी
रिकवरी दर बढ़कर 97.86 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.82 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही जिससे सक्रिय मामलों के घटने का क्रम जारी है।
इस बीच देश में शुक्रवार की शाम सात बजे तक 62 लाख 86 हजार 379 कोविड टीके दिये गये। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 89 करोड़ 67 लाख 51 हजार 334 हो गया है।
देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23,873 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 37 लाख 89 हजार 375 हो गया है। इसी दौरान 24,470 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 60 हजार 14 हो गयी है। सक्रिय मामले 7,522 घटकर दो लाख 67 हजार 702 रह गये हैं। वहीं 233 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,48,605 हो गया है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.86 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.82 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 28 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 1,42,552 रह गयी है। वहीं 13,767 और लोग संक्रमणमुक्त हुए जिसके बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़ कर 45,26,429 हो गयी। इसी अवधि में सर्वाधिक 95 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25,182 पहुंच गया।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 113 घटकर 36,371 रह गये हैं जबकि 50 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,39,117 पहुंच गया। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 63,74,892 हो गयी है।
वार्ता