प्रधानमंत्री को हुआ कोरोना
प्रधानमंत्री कोरोना का शिकार हुए हैं। पाॅजिटिव होने के बाद वे होम क्वारनटाइन हो गये हैं।;
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना का शिकार हुए हैं। पाॅजिटिव होने के बाद वे होम क्वारनटाइन हो गये हैं। हाल ही में उन्होंने कोरोना चाईनीज वेक्सीन की पहली डोज ली थी।
इमरान खान ने विगत गुरूवार को कोरोना वेक्सीन की पहली डोज ली थी। उन्होंने इस दौरान सभी से कोरोना के तहत सभी नियमों का पालन करने की अपील भी की थी। पाकिस्तान में कोरोना की इस समय तीसरी लहर चल रही है, जिसकी चपेट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी आ गये हैं। इसकी पुष्टि एक समाचार एजेंसी ने भी ट्वीट करके दी है।