27 जनवरी तक मिल जाएगी ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन
भारत में निर्मित ऑक्सफोर्ड एस्ट्रा जेनेका की कोरोना वैक्सीन की पहली खेप 27 जनवरी तक मिलने की उम्मीद है।
कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबया राजपक्षे ने शनिवार को बताया कि भारत में निर्मित ऑक्सफोर्ड एस्ट्रा जेनेका की कोरोना वैक्सीन की पहली खेप 27 जनवरी तक मिलने की उम्मीद है।
श्रीलंका को पहले दौर में छह लाख डोज मिलेंगे। राष्ट्रपति ने बताया कि वैक्सीन सबसे पहले मेडिकल अधिकारी, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंस्पेक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए जाएगी।
राष्ट्रपति ने बताया कि मेडिकल स्टाफ के साथ करीब से काम रहे है ट्राई फोर्सेस के लोगों और अत्याधिक जरुरतमंदों को भी पहले वैक्सीन लगायी जाएगी। इस बीच श्रीलंका में टीकाकरण का ट्रायल शनिवार से शुरु हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वैक्सीन के यहां पहुंचके ही टीकाकरण का काम शुरु किया जाएगा।