19 महीनों में पहली बार कोरोना से एक भी मौत नहीं

डेढ़ साल से अधिक समय में पहली बार कोविड-19 संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की भी मौत नहीं हुई

Update: 2021-11-21 03:45 GMT

ढाका। बंगलादेश में शनिवार को डेढ़ साल से अधिक समय में पहली बार कोविड-19 संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की भी मौत नहीं हुई।

देश में तीन अप्रैल, 2020 से अब तक कोई भी दिन ऐसा नहीं गया, जब कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई हो। कोरोना का पहला मामला हालांकि 18 मार्च, 2020 को सामने आया था लेकिन मार्च और अप्रैल में कई दिन ऐसे रहें, जब संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। इसके लगभग 19 महीने बाद आज कोरोना से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया।

हाल के महीनों में पूरे बंगलादेश में टीकाकरण में काफी हद तक वृद्धि होने के कारण कोरोना के मामलों और मौतों में काफी गिरावट आयी है।

बंगलादेश में इस साल जनवरी से कोरोना का टीकाकरण शुरू किया गया है। भारत से समय पर वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर अनिश्चितता के बीच बंगलादेश की सरकार ने बाद में अपने नागरिकों को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली डोज देना बंद कर दिया।

जून में चीन की ओर से दिये गये साइनोफार्मा टीकों के साथ देश के कुछ हिस्सों में टीकाकरण अभियान फिर से शुरू हुआ।

देश में शनिवार तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,73,889 और मृतकों की संख्या 27,946 हो गयी।

बंगलादेश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 178 नये मामले दर्ज किये गये। देश भर में इस दौरान कुल 15,107 नमूनों का परीक्षण किया गया।


वार्ता/ शिन्हुआ

Tags:    

Similar News