कोरोना के नये मामले बढ़े - सक्रिय मामले घटे

सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 2034 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 122996 रह गयी है

Update: 2021-10-07 06:19 GMT

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के नये मामलों में तेजी आयी है हालांकि इसकी तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही जिससे सक्रिय मामलों के घटने का क्रम भी जारी है।

इस बीच देश में बुधवार को 43 लाख 09 हजार 525 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 92 करोड़ 63 लाख 68 हजार 608 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22,431 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 94 हजार 312 हो गया है। इसी दौरान 24,602 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 258 हो गयी है। सक्रिय मामले 2,489 घटकर दो लाख 44 हजार 198 रह गये हैं। वहीं 318 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,49,856 हो गया है।

देश में रिकवरी दर 97.95 प्रतिशत पर है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.72 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 2034 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 122996 रह गयी है। वहीं 14516 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4602600 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 134 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25811 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 23 बढ़कर 36767 रह गये हैं जबकि 90 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139362 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 2763 घटकर 6391662 रह गयी है।

तमिलनाडु में सक्रिय मामले 112 घटकर 16637 रह गये हैं तथा 25 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35707 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2620499 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 70 बढ़कर 16075 हो गये है और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 86213 हो गयी है जबकि छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 341 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 107 घटने से इनकी कुल संख्या 11848 हो गयी है। राज्य में नौ और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37854 हो गया है। राज्य में अब तक 2929629 मरीज ठीक हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में 387 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 8754 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2031681 हो गयी है, जबकि इस महामारी से नौ और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14228 हो गया है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7591 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से 15 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18863 हो गयी है तथा अब तक 1546792 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 4406 रह गये हैं जबकि यहां एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 3925 हो गया है। वहीं 658827 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में पांच सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या 354 हो गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 1413611 हो गयी है। वहीं इस दौरान कोई मौत नहीं होने से मृतकों की कुल संख्या 25088 पर स्थिर है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 210 रह गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 991662 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13568 पर स्थिर है।

पंजाब में सक्रिय मामले तीन घटकर 264 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 584992 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 16526 पर स्थिर है।

गुजरात में सक्रिय मामले दो बढ़कर 182 पर पहुंच गयी है तथा अब तक 815794 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10083 पर बनी हुई है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले 29 पर स्थिर हैं तथा अब तक 716285 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। यहां मृतकों की संख्या 9661 पर बरकरार है।


वार्ता

Tags:    

Similar News