31 हजार से अधिक नये मामले - 451 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 31 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 451 मरीजों की मौत हो गयी;

Update: 2021-05-23 05:11 GMT

बेंगलुरू। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 31 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 451 मरीजों की मौत हो गयी।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 31,183 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हई और कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 23,98,925 हो गया। इसी दौरान 61,766 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक सरकार ने राज्य में कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए 24 मई से और दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाये जाने की घोषणा की है।

वार्ता

Tags:    

Similar News