दक्षिण अफ्रीका से मुंबई व दिल्ली पहुंचे कई यात्री मिले कोरोना संक्रमित
दक्षिण अफ्रीका से आए हवाई जहाज से उतरकर एयरपोर्ट पर पहुंचे 4 यात्री की गई जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
मुंबई। दक्षिण अफ्रीका से आए हवाई जहाज से उतरकर एयरपोर्ट पर पहुंचे 4 यात्री की गई जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यात्रियों के सैंपल लेते हुए जीनोम टेस्टिंग के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर की ओर से बताया गया है कि हाई रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों की अब आरटीपीआर जांच अनिवार्य कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका से आई उड़ान से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एयरपोर्ट पर उतरे यात्रियों में से चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित पाये गये यात्रियों के सैंपल लेकर जिनोम टेस्टिंग के लिए प्रयोगशाला भिजवा दिए गए हैं। उधर ओमिक्रॉन के खतरे के बीच राजधानी दिल्ली में हाई रिस्क देशों से आए चार अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित मिले सभी को ले जाकर लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों के सैंपल लेने के बाद जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि विदेश से आने वाले हर यात्री के लिए एयरपोर्ट पर आरटी पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।