हॉस्टल के खाने में छात्रों की जिंदगी खतरे में डाली- सौ छात्र बीमार

एक साथ सैकड़ो बच्चों की तबीयत खराब होते ही पूरे हॉस्टल में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

Update: 2024-03-09 05:13 GMT

ग्रेटर नोएडा। हॉस्टल के खाने ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। खाना खाने से बीमार पड़े तकरीबन एक सैकड़ा छात्रों को उल्टी, दस्त एवं पेट दर्द की शिकायत होने पर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में आर्यन रेजिडेंसी हॉस्टल में बीती रात उस समय बुरी तरह से हड़कंप मच गया जब अलग-अलग कॉलेज के छात्र हॉस्टल का खाना खाने के बाद बीमार हो गए। अचानक से सभी छात्रों की हालत बिगड़ गई और उन्हें जी मिचलाने, पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई।

एक साथ सैकड़ो बच्चों की तबीयत खराब होते ही पूरे हॉस्टल में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में देर रात खाना खाने के बाद बीमार हुए तकरीबन एक सैकड़ा छात्रों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाकर भर्ती कराया गया। इस दौरान रेजिडेंसी के पास मौजूद कैलाश होटल हॉस्पिटल में ही 47 छात्र इलाज के लिए भर्ती कराए गए। चिकित्सकों का कहना है कि सभी छात्र फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं।

Tags:    

Similar News