लाल कृष्ण आडवाणी की खराब हुई तबीयत इस अस्पताल में किए गए भर्ती
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की 96 वर्ष उम्र हो चुकी है ।
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को आज तबीयत खराब होने के चलते दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आडवाणी डॉक्टरों की देखरेख में अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की 96 वर्ष उम्र हो चुकी है । लाल कृष्ण आडवाणी को न्यूरो संबंधी परेशानी अक्सर होती है। अभी लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत जब खराब हुई तो उनको नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर विनीत सूरी के अंडर में लालकृष्ण आडवाणी का फिलहाल इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि लालकृष्ण आडवाणी इससे पहले भी दो बार स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते अपोलो और दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती रहे चुके हैं।