बढ़े ब्लैक फंगस के मामले

कोरोना की दूसरी लहर का कोहराम अब थमता नजर आ रहा है लेकिन जिले में अब ब्लैक फंगस के मामलों में इजाफा होने लगा है

Update: 2021-05-20 14:50 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में कोरोना की दूसरी लहर का कोहराम अब थमता नजर आ रहा है लेकिन जिले में अब ब्लैक फंगस के मामलों में इजाफा होने लगा है । बुधवार को पांच मरीजों में इसका संक्रमण पाया गया।

यहां महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ब्लैक फंगस बीमारी से सम्बन्धित पांच नये मामले आये हैं जिनमें से दो के ऑपेशन की तैयारी कर ली गयी है। ऑपरेशन आज किये जा रहे हैं और प्रयास है कि सभी मरीजों की जान बचाई जा सके। इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए भरकस प्रयास किया जा रहा है। इसकी डिमांड बहुत कम होती है, इस वजह से यह इंजेक्शन मिलने में परेशानी आ रही है, अभी 50 इंजेक्शन मिल गए हैं। । उन्होंने बताया कि इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी को पत्र लिखा गया है, जल्द ही इंजेक्शन की नियमित आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

इससे पहले भी पांचमरीज मेडिकल कॉलेज आ चुके हैं, उनमें से दो की मौत हो चुकी है जबकि एक का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है।

इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व कोविड के प्रभारी डा.एन एस सेंगर ने बताया कि ब्लैक फंगस पूरे वातावरण में भरी पड़ी है। हर व्यक्ति के अन्दर ब्लैक फंगस है। इसे ठीक ऐसे समझ सकते हैं कि जैसे अचार के घड़े को यदि खुला छोड़ दें तो उसमें फफूंदी लग जाती है। ठीक वैसे जिन मरीजों को या तो लम्बे समय तक स्टेरॉयड्स दी जाती रही हों, वह पहले से ही शुगर या किसी अन्य बीमारी का मरीज हो तो ऐसे मरीजों को यह रोग जल्दी पकड़ लेता है। इसकी दो तीन दवाएं हैं यदि समय रहते इसका इलाज किया जाए तो इसे ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो दो लोगों की मौत हुई,उनका डायग्नोस देर में हो सका। जब तक उपचार शुरु हुआ तब तक बीमारी ने जान ले ली।

वार्ता

Tags:    

Similar News