जेल के भीतर फूटा एचआईवी बम- मिले 44 कैदी संक्रमित

हल्द्वानी स्थित जिला कारागार में कराई गई कैदियों की जांच में 44 बंदी एचआईवी पॉजिटिव होना पाए गए हैं।

Update: 2023-04-08 11:54 GMT

हल्द्वानी। जिला कारागार में फूटे एचआईवी ने एक ही झटके में 44 कैदी एचआईवी संक्रमित कर दिए हैं। जेल के भीतर बड़े पैमाने पर कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने से अब चौतरफा हड़कंप मच गया है। शनिवार को हल्द्वानी स्थित जिला कारागार में कराई गई कैदियों की जांच में 44 बंदी एचआईवी पॉजिटिव होना पाए गए हैं।

एक महिला कैदी भी एचआईवी से संक्रमित हुई मिली है। कुमाऊं की सबसे बड़ी हल्द्वानी जेल में बड़े पैमाने पर कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन एवं कैदियों में हड़कंप मच गया है।

एचआईवी से संक्रमित होना पाए गए सभी कैदी अब सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जहां पर उनका गंभीरता के साथ इलाज किया जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि जेल में एचआईवी संक्रमित कैदियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक बताया जा रहा है कि एचआईवी संक्रमित होना पाए गए अधिकतर कैदी ड्रग एडिक्ट है।

Tags:    

Similar News