देश में कोरोना जांच के ताज़े आंकड़े
परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 24,337 नये मामले सामने आये।
नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का असर कम होने से इसके मरीजों की संख्या लगातार घट रही है और अब इनकी दर तीन प्रतिशत रह गयी है।
इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या निरंतर बढ़ते हुए 96 लाख के पार पहुंच गयी है तथा स्वस्थ होने वालों की दर 95.53 प्रतिशत हो गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 24,337 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 55 हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 25,709 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 96.06 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.53 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 1, 372 कम होकर 3.03 लाख पर आ गये और इसकी दर 3.02 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 333 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,810 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले 1649 महाराष्ट्र में बढ़े, जबकि 2024 मरीज स्वस्थ हुए। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 63,867 हो गयी है, वहीं करीब 17.84 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से राज्य में 98 मरीजों की मौत हुयी है, जिसके बाद मृतकों आंकड़ा बढ़कर 48,746 हो गया है।