MJIMS अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर में हुई मुफ्त जांच-सैकड़ों ने उठाया लाभ
एमजेआईएमएस एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ( MJIMS ) की ओर से लगाए गए निःशुल्क चिकित्सा शिविर
शाहपुर। एमजेआईएमएस एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ( MJIMS ) की ओर से लगाए गए निःशुल्क चिकित्सा शिविर में भारी बारिश के बावजूद सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते हुए मुफ्त लाभ हासिल किया।
शिविर में आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें निःशुल्क परामर्श दिया। इस दौरान अनेक प्रकार की जांच भी अस्पताल की ओर से मुफ्त की गई।
रविवार को कस्बे के शाहपुर-मंसूरपुर रोड पर स्थित एमजेआईएमएस एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से शुभारंभ मौके पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए 300 से भी ज्यादा मरीजों द्वारा अपने पंजीकरण कराए गए थे। राजधानी दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल से आए प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट प्रतीक चौधरी, विख्यात डेंटिस्ट नेहा त्यागी एवं फिजीशियन डॉक्टर दानिश एमडी ने शिविर में आए रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की।
सबेरे से हो रही भारी बारिश के बावजूद शाहपुर और आसपास के इलाके के अलावा दूरदराज के क्षेत्रों के 300 से भी ज्यादा मरीज स्वास्थ्य शिविर में अपनी जांच कराने के लिए पहुंचे। शिविर में मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के कार्डियोलॉजिस्ट प्रतीक चौधरी द्वारा तकरीबन 80 हार्ट पेशेंट देखे गए। उन्होंने रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क परामर्श दिया और दिल को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए कुछ टिप्स भी दिए।
डेंटल चिकित्सक डा.नेहा त्यागी ने तकरीबन 20 मरीजों के दांतों की जांच की और उनमें उत्पन्न बीमारियों के निदान की दवाइयां मरीजों को लिखकर दी। इस मौके पर हॉस्पिटल की मीडिया प्रभारी डॉ नेहा त्यागी ने बताया है कि शाहपुर कस्बे के मंसूरपुर-शाहपुर रोड पर थाने से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर निर्मित कराए गए एमजेआईएमएस एंड मल्टी हॉस्पिटल में सभी प्रकार के मरीजों के देखने और उनके भर्ती करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हॉस्पिटल में आने वाले गंभीर रोगों के मरीजों के ऑपरेशन जनरल एवं लेप्रोस्कोपी विधि द्वारा किए जाते हैं। हॉस्पिटल में आईसीयू एवं एनआईसीयू की सुविधा भी मरीजों के लिए उपलब्ध है।
हॉस्पिटल में तीन मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर स्थापित किए गए हैं। सभी प्रकार के हड्डी के ऑपरेशन सी आर्म्स मशीनों द्वारा हॉस्पिटल में किए जाते हैं। दांत के सभी छोटे एवं बड़े प्रोसीजर एवं सर्जरी व इंप्लांट की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध कराई गई है। अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए वैक्सीन की सुविधा दी मुहैया है। 24 घंटे ऑक्सीजन जनरेटर द्वारा मरीजों को ऑक्सीजन देने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा सीटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे, कलर डॉपलर अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी हॉस्पिटल की ओर से मरीजों को दी जा रही है। निःशुक्ल स्वास्थ्य शिविर के मौके पर कस्बे एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं सम्मानीय नागरिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। क्षेत्रीय लोगों ने हॉस्पिटल की ओर से उपलब्ध कराई गई निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा की अस्पताल प्रबंधन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।
इस कार्यक्रम में शाहपुर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रमेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य इरशाद साउटू, यूनुस चौधरी एडवोकेट, डॉ जेड ए राना बुढ़ाना, डॉक्टर अब्बास, पूर्व सभासद शौकत खान, पूर्व प्रधान अतहर खान , शमशाद गाजियाबाद , डॉ कुलदीप त्यागी प्रधान चांदपुर, नरेश प्रधान रसूलपुर , जॉनी त्यागी प्रधान दिनकरपुर, परवेज एडवोकेट, कपिल सैनी, बृजेश त्यागी, डॉक्टर जुबेर प्रधान तावली , डॉक्टर मुशीर तावली, सचिन संगल पत्रकार, हाजी नफासत खान, शाहिद कुरेशी फ्रूट वाले, गाजी मियां आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।