निमोनिया और बुखार की शिकायत पर पूर्व सीएम अस्पताल में भर्ती
निमोनिया एवं तेज बुखार की शिकायत होने पर पूर्व मुख्यमंत्री को आनन-फानन में अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया।
नई दिल्ली। निमोनिया एवं तेज बुखार की शिकायत होने पर पूर्व मुख्यमंत्री को आनन-फानन में अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू कर दिया है।
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को सोमवार की देर रात जब निमोनिया एवं बुखार की बीमारी ने आकर घेर लियां तो उनके बेटे चांडी ओमन ने अपने सहयोगियों की सहायता से आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया है।
मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री को मामूली निमोनिया होने के बाद तेज बुखार भी हो गया था। जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। उधर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने भी अस्पताल में पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की है और चिकित्सकों को उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।