देश में पहली बार h3 n2 का वायरस ले गया 2 लोगों की जान- देश में अभी तक..

हरियाणा और कर्नाटक में इनफ्लुएंजा की बीमारी की चपेट में आए एक एक मरीज की मौत हुई है।

Update: 2023-03-10 10:35 GMT

नई दिल्ली। देश में पहली बार इनफ्लुएंजा की बीमारी से 2 लोगों की जान चली गई है। कोरोना की तरह देशभर में अपने पांव पसार रहे h3 n2 से पहली बार देश में दो लोगों की मौत होने की खबर मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक हरियाणा और कर्नाटक में इनफ्लुएंजा की बीमारी की चपेट में आए एक एक मरीज की मौत हुई है।

शुक्रवार को देश में पहली बार इन्फ्लूएंजा की बीमारी की चपेट में आए 2 लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। हरियाणा और कर्नाटक में इनफ्लुएंजा की बीमारी से जूझ रहे एक-एक मरीज की मौत होने की जानकारी प्राप्त हो रही है।

बताया जा रहा है कि देश भर में अभी तक h3 n2 के 90 मामले सामने आए हैं। हरियाणा के मामले की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन कर्नाटक मैं इन्फ्लूएंजा की वजह से हुई मौत की जानकारी सामने आ रही है। इनफ्लुएंजा की बीमारी की चपेट में आकर मरे मरीज का नाम हीरा गोड़ा बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 82 वर्ष थी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक हीरा गोडा की मौत 1 मार्च को हो गई थी, वह डायबिटीज और हाइपरटेंशन की बीमारी से जूझ रहा था। जांच के दौरान लिए गए सैंपल की 6 मार्च को आई रिपोर्ट में सामने आया कि वह इनफ्लुएंजा की बीमारी से ग्रसित था।

Tags:    

Similar News