वैक्सीन का डर-टीम को देखते ही रोने लगी महिलाएं, घर को छोड़कर भागी
ग्रामीण इलाकों के हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि गांव में पहुंची वैक्सीनेशन टीम को देखते ही लोग अपने घर को छोड़कर भाग जाते
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर घर के दरवाजे के बाहर अपनी दस्तक दे रही है, लेकिन कोरोना के बचाव की वैक्सीन को लेकर अभी तक भी कुछ लोगों के भीतर उत्पन्न हुआ डर खत्म नहीं हो रहा है। ग्रामीण इलाकों के हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि गांव में पहुंची वैक्सीनेशन टीम को देखते ही लोग अपने घर को छोड़कर भाग जाते हैं या वैक्सीनेशन करने गई टीम के साथ बहस करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। राजस्थान के सांचौर के माखुपुरा मैं लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर महिलाएं घर छोड़कर भाग खड़ी हुई। कुछ महिलाएं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ भिड़ंत करते हुए उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गई। तकरीबन 1 घंटे तक महिलाओं को समझाया गया लेकिन वह वैक्सीन का टीका लगवाने को तैयार नहीं हुई।
दरअसल राजस्थान के सांचौर के माखुपुरा में मेडिकल की टीम लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए गई थी, जिस स्थान पर यह टीम गई थी वहां पर 10 घुमंतु परिवार के लोग रहते हैं। इन परिवारों के लोग घूम घूम कर अपना कारोबार करते हैं। गांव में बड़ी संख्या में लोग बैठे होने की जानकारी पर डॉ मनोज कुमार विश्नोई की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीनेशन करने के लिए पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखते ही खुद महिला अपने घर को ही छोड़ कर भाग गई कोई महिला वैक्सीनेशन करने दे टीम के साथ बहस करने लगी कुछ महिलाओं ने तो रो-रोकर मौके पर बुरा हाल कर दिया। मेडिकल टीम के सदस्य जब एक घर में पहुंचे तो वहां पर काम कर रही महिला ने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया और वह उठकर घर के अंदर चली गई। इसी तरह एक दूसरी महिला भी घर से बाहर निकल गई। एक स्वास्थ्य कर्मी ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ रहा है, आप कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा लो। इस पर महिला ने स्वास्थ्य कर्मी को धमकी देते हुए कहा कि अगर मेरे हाथ लगाया तो छोडूंगी नहीं।