कोरोना जैसे चीनी वायरस की भारत में धमाकेदार एंट्री- अब एक ओर केस मिला
पहले केस 8 महीने का बच्चा तो दूसरे केस में 3 महीने बच्ची की चीनी वायरस से संक्रमित मिली है।;
बेंगलुरु। कोरोना जैसे चीनी वायरस ने भारत में अपनी घुसपैठ करते हुए लगातार दो मामले उजागर किए हैं। पहले केस 8 महीने का बच्चा तो दूसरे केस में 3 महीने बच्ची की चीनी वायरस से संक्रमित मिली है।
सोमवार को भारत में कर्नाटक के बेंगलुरु के जरिए अपनी एंट्री करने वाले कोरोना जैसे एचएमपीवी वायरस से पीड़ित एक और बच्ची सामने आई है।
ह्यूमन मैटान्यूमोवायरस से पीड़ित होना पाए गए 8 महीने के बच्चे के बाद अब 3 महीने की बच्ची इस वायरस से पीड़ित होना पाई गई है।
सामने आए बच्ची के सैंपल की जांच बेपटिस्ट हॉस्पिटल में की गई थी, हालांकि कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साफ किया गया है कि उन्होंने अपनी लैब में इस वायरस के नमूने की जांच नहीं कराई है और बच्ची के संक्रमित होने की रिपोर्ट एक निजी अस्पताल से आई है।
भारत में एचएमपीवी वायरस से पीड़ित दोनों बच्चे कर्नाटक के रहने वाले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कर्नाटक के एचएमपीवी में दो मामलों का पता लगा है दोनों बच्चों को स्वांस संबंधी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां टेस्ट करने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होना पाई गई है।