पहले छुपाए जा रहे थे आंकड़े- अब कोरोना का डेटा जारी करने पर ही रोक

चौतरफा अपना कहर बरपा रहे कोरोना के संक्रमण से बुरी तरह से डरे चीन ने अब रोजाना स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए

Update: 2022-12-25 05:43 GMT

नई दिल्ली। चौतरफा अपना कहर बरपा रहे कोरोना के संक्रमण से बुरी तरह से डरे चीन ने अब रोजाना स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए जाने वाले कोरोना के आंकड़ों पर ही रोक लगा दी है। ताकि चीन के भीतर के हालात विश्व के अन्य देशों के सामने तक नहीं पहुंच सके।

चीन में कोरोना के संक्रमण को लेकर मचे हाहाकार के बीच सरकार अब इसके आंकड़े भी लोगों से दूर रखने की कवायद में जुट गई है। चीन की जिनपिंग सरकार की ओर से पहले तो कोरोना के आंकड़े समूचे विश्व से छिपाए जा रहे थे। जिसके चलते असली हालातों के बजाय ऐसे आंकड़े जारी किए जा रहे थे जो सच्चाई को उजागर करने वाले नहीं थे। लेकिन जब चीन के भीतर से लगातार असलियत बाहर निकल कर आने लगी तो अब चीन के स्वास्थ्य विभाग ने रोजाना जारी किए जाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण के आंकड़े जारी करने पर ही बंदिशें लागू कर दी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कोरोना वायरस के मरीजों के प्रतिदिन जारी होने वाले आंकड़ों का प्रकाशन फिलहाल रोक दिया है। चीनी एनएचसी ने एक बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है।

Tags:    

Similar News