पहल - दिल की दुर्लभ बीमारी से डॉक्टरों ने बच्ची को दिलाई निजात

किम्स आइकॉन अस्पताल में बुधवार को "कोरोनरी कैमरल फिस्टुला" नामक हृदय रोग से ग्रसित एक पांच वर्षीय बच्ची का इलाज किया गया

Update: 2022-01-19 15:48 GMT

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के किम्स आइकॉन अस्पताल में बुधवार को "कोरोनरी कैमरल फिस्टुला" नामक हृदय रोग से ग्रसित एक पांच वर्षीय बच्ची का इलाज किया गया।

अस्पताल ने कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले माता-पिता को जानकारी मिली कि उनकी बच्ची के शरीर का वजन उसकी उम्र के अनुसार नहीं बढ़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, पांच साल की उम्र में औसत वजन कम से कम 18 किलोग्राम होता है जबकि बच्ची का वजन केवल 12 किलोग्राम था। जिसके बाद उन्होंने किम्स आइकॉन अस्पताल में बाल रोग सलाहकार से संपर्क किया। कंसल्टेंट पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ शांति प्रिया ने कहा कि यह दुर्लभ समस्या काफी कम लोगों में पाई जाती है।

वार्ता

Tags:    

Similar News