दिव्यांगों को घर पर मिलेगी वैक्सीन: स्वास्थ्य मंत्रालय

सरकार ने दिव्यांग और बीमार लोगों को बड़ी राहत देते हुए कहा कि अब उन्हें घर पर ही कोरोना वैक्सीन दी जाएगी

Update: 2021-09-23 15:48 GMT

नई दिल्ली। सरकार ने दिव्यांग और बीमार लोगों को बड़ी राहत देते हुए कहा कि अब उन्हें घर पर ही कोरोना वैक्सीन दी जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को एक पत्र जारी कर कहा कि अब दिव्यांग और बीमार लोगों को टीका लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर जाने की जरूरत नहीं है। दिव्यांग और बीमार लोगों को घर पर ही वैक्सीन दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चलाया जा रहा है। भारत में कोविड वैक्सीन की पहली डोज अब तक 61.85 करोड़ लोगों को मिल गई दूसरी डोज 21.55 करोड़ लोगों को मिली है। करीब 99 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज और 84 प्रतिशत को दूसरी डोज मिली है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर्स में पहली डोज 100 फ़ीसदी और 80 फ़ीसदी लोगों को दूसरी डोज़ मिली।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 31923 नए मामले की पुष्टि की गई जिससे संक्रमितों का आँकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 35 लाख 63 हज़ार 421 हो गया है।


वार्ता

Tags:    

Similar News