कोरोना का फिर बढ़ा प्रकोप- अब प्रधानमंत्री भी संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 13,988 नमूनों की जांच के बाद 4,348 मामलों की पुष्टि हुई है।
नई दिल्ली। यूरोपीय देश माल्डोवा की प्रधानमंत्री नतालिया गवरिलिता कोरोना संक्रमित पायी गयी है।
गवरिलिता मंगलवार देर रात कहा कि आज मेरा कोविड पीसीआर परीक्षण पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा कि वह अगले कुछ दिनों तक घर से ऑनलाइन काम करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 13,988 नमूनों की जांच के बाद 4,348 मामलों की पुष्टि हुई है। नए मामले सामने आने के साथ ही देश में पुष्ट मामलों की संख्या 445,046 हो गई है।