कोरोना की बढी रफ्तार अब लेने लगी है लोगों की जान, 1 दिन में 8329 मिले

देश भर से विदा हुआ मान लिया गया कोरोना वायरस का संक्रमण अब एक बार फिर से अपने पैर पसारने लगा है

Update: 2022-06-11 07:02 GMT

नई दिल्ली। देश भर से विदा हुआ मान लिया गया कोरोना वायरस का संक्रमण अब एक बार फिर से अपने पैर पसारने लगा है। बीते दिन देशभर में कोरोना के 8329 नए मामले मिलने से लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी है। इस दौरान 10 मरीजों की मौत ने एक बार फिर से लोगों को परेशान करके रख दिया है। हालांकि इस दौरान 4216 लोग कोरोना के संक्रमण से रिकवर भी हुए हैं जिससे ठीक होने वालों की संख्या में बढ़कर भारी इजाफा हो गया है।

   शनिवार को देश भर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों ने रफ्तार पकड़ते हुए सरकार और लोगों की चिंताओं में घना इजाफा कर दिया है। देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 8329 नए केस मिले हैं और इस दौरान 10 मरीजों की मौत भी हुई है। 24 घंटे की अवधि के भीतर 4216 लोग कोरोना को मात देकर एक भी हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 42648308 हो गई है। एक्टिव केसों की बात करें तो देशभर में इस समय 40370 लोग कोरोना की चपेट में आए हुए हैं। जिसकी दर 0.09 फ़ीसदी है।

 महाराष्ट्र में शुक्रवार को पिछले करीब 4 महीनों के भीतर कोविड-19 के सबसे अधिक मामले 3081 सामने आए हैं। लेकिन इस दौरान किसी मरीज की जान नहीं गई है।

 शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अकेले महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 1956 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बृहस्पतिवार को राज्य में 2813 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हो गई थी।

Tags:    

Similar News