कोरोना का कहर हुआ कम - स्वस्थ हुए मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी
सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 15 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए है।
इस बीच देश में सोमवार को 64 लाख 75 हजार 733 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब दो करोड़ से अधिक कोविड टीके लग चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,428 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 42 लाख 02 हजार 202 हो गया है। इस दौरान 15 हजार 951 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,35,83,318 हो गयी है। सक्रिय मामले 3879 घटकर एक लाख 63 हजार 816 हो गये हैं। इसी अवधि में 356 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 55 हजार 068 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.48 फीसदी, रिकवरी दर 98.19 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।
सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2627 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 75,337 हो गयी है। वहीं 9010 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4817785 हो गयी है। इसी अवधि में 281 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 28,873 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 26,797 रह गये हैं जबकि 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140028 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1586 बढ़कर 6437025 हो गयी है।
तमिलनाडु में सक्रिय मामले घटकर 12791 रह गये हैं तथा 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 36033 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2647504 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 13 बढ़कर 8080 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 109702 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 414 है।
दक्षिण भारत के कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 128 घटने से इनकी कुल संख्या 8612 रह गयी है। राज्य में दस और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38017 हो गया है। राज्य में अब तक 2939647 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश में 272 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 4830 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2044692 हो गयी है, जबकि इस महामारी से सात और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14350 हो गया है।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 73 बढ़कर 4023 हो गये हैं जबकि यहां दो और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3949 हो गया है। वहीं 662481 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 13 घटकर 307 रह गये हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1414232 हो गयी है। वहीं बीते दिन कोरोना के संक्रमण से कोई मौत न होने की वजह से मृतकों संख्या 25091 पर बरकरार है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 7869 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से 11 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा 19066 हो गया है तथा अब तक 1560325 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले 15 घटकर 234 रह गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 992066 हो गयी है। मृतकों की संख्या 13572 पर स्थिर है।
पंजाब में आठ सक्रिय मामले बढ़कर इनकी कुल संख्या 237 रह गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 585448 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 16553 पर बनी हुई है।
गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या पांच घटकर 159 रह गयी है तथा अब तक 816187 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10088 है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले दो घटकर बढ़कर 36 हो गये हैं तथा अब तक 716363 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 9661 पर बरकरार है।
वार्ता