कोरोना का कहर जारी- शिक्षा मंत्री कोरोना पॉजिटिव

स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाई गई;

Update: 2021-12-28 11:18 GMT
कोरोना का कहर जारी- शिक्षा मंत्री कोरोना पॉजिटिव
  • whatsapp icon

मुंबई। महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाई गई।

शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने अपने ट्विटर संदेश में कहा, " आज जांच के बाद मैं कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी। सोमवार शाम मुझे कोरोना संक्रमण के कुछ लक्षण महसूस हुए। मैं ठीक हॅूं लेकिन मैं सबसे अलग रह रही हूँ। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मुझसे मिले हैं वे सावधानी बरतें।"

शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ पिछले साल भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयीं थी। वह राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाग ले रही थीं और मंगलवार को भी वह विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही में भी शामिल हुई थीं।

महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है।


वार्ता

Tags:    

Similar News