मुजफ्फरनगर। तीसरी लहर के रूप में एक बार फिर से आया कोरोना का संक्रमण अपना कहर बरपाने पर लगा हुआ है। आज एक बार फिर से तिहरा शतक लगाते हुए कोरोना ने अपनी संख्या को और अधिक आगे बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब जनपद में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 2528 बताई गई है।
मंगलवार को एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण जिले में भारी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में लेने में कामयाब रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए प्रतिदिन के कोरोना जांच के आंकड़ों के मुताबिक आज जनपद भर में 332 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जनपद में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 2528 हो गई है। हालांकि आज संक्रमित मिले लोगों की संख्या बीते दिन के मुकाबले कम रही है, लेकिन जिस तरह से कोविड-19 का संक्रमण आज एक बार फिर से तिहरे शतक से पार जाने में सफल रहा है। उसके चलते लोगों की लापरवाही कोरोना के लिए फायदे का सौदा बन रही है। क्योंकि अभी तक भी लोग कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या से कोई सबक नहीं लेते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए दिखाई नहीं दिए हैं। बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग सिरे से गायब है तो मुंह पर भी अभी तक मास्क नहीं सजे हैं। पुलिस और प्रशासन भी मास्क लगाकर नहीं चलने वालों के खिलाफ कहीं भी कोई एक्शन लेता दिखाई नहीं देता है।