कोरोना का फिर से दोहरा शतक-आज मिले इतने संक्रमित
जिला मुख्यालय से लेकर गांव देहात तक अपने पांव जमा चुका कोरोना लगातार लोगों के सामने खतरा उत्पन्न कर रहा है
मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय से लेकर गांव देहात तक अपने पांव जमा चुका कोरोना लगातार लोगों के सामने खतरा उत्पन्न कर रहा है। आज एक बार फिर से 200 से भी अधिक कोरोना संक्रमित मरीज जनपद भर में पाए गए हैं। जिसके चलते जिले में अब कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव के केसो की संख्या 2000 के आंकड़े को पार कर गई है।
रविवार को एक बार फिर से तीसरी लहर के रूप में आए कोरोना के संक्रमण ने जिले में जमकर अपना कहर बरपाया है। हालांकि शनिवार के मुकाबले आज मिले कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीजों की संख्या काफी कम रही है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गये प्रतिदिन के आंकडों के मुताबिक कोरोना का संक्रमण 256 मरीजों को अपनी चपेट में लेने में पूरी तरह से कामयाब रहा है। पिछले लगभग सप्ताह भर से मिल रहे 200 से भी ज्यादा रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या के चलते जिले में अब कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव केसों की संख्या 2103 तक पहुंच गई है। हालांकि एक्टिव केसों की संख्या 2000 के पार चले जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से अभी और अधिक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नहीं किए गए हैं। लेकिन जिस तरह से रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी के साथ आगे बढ़ता चला जा रहा है, उसके चलते लापरवाह हुए लोग जनपद में एक बार फिर से बंदिशे लागू कराकर ही छोड़ेंगे। क्योंकि मौजूदा समय की स्थिति को अगर बाहर निकलकर देखा जाए तो कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना बचाव करता हुआ नहीं दिख रहा है। बाजारों में पहले की तरह ना तो सैनिटाइजर की बिक्री है और ना ही पहले की तरह लोग मास्क खरीद कर अपने मुंह पर लगा रहे हैं। यह सब इसलिए है कि कहीं भी मास्क को लेकर किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी तरह की टोका टाकी नहीं है। इसी के चलते लोग भी लापरवाही का लबादा अपने ऊपर ओढ़े हुए हैं।