आ गई बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन- इस देश ने दी इस्तेमाल की मंजूरी
कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है।
नई दिल्ली। दुनिया भर में अपना कहर बरपा रहे कोरोना संक्रमण की भारी तबाही के बीच 10 से 15 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है।
सोमवार को अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन एफडीए विभाग की ओर से बताया गया है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण हथियार का प्रयोग करते हुए हमने 12 से 15 वर्ष के बच्चों को आपातकालीन उपयोग के लिए फाइजर बायोनटेक कोविड-19 वैक्सीन को अधिकृत करते हुए मंजूरी प्रदान की है। उधर भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की 17 करोड खुराक देकर भारत में दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इतने बड़े आंकड़े तक पहुंचने में चीन को 119 दिन जबकि अमेरिका को 115 दिन लगे थे। जबकि भारत ने यह लक्ष्य महज 114 दिन के भीतर ही हासिल कर लिया है। भारत में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की खुराकें देने के साथ-साथ 16 जनवरी से देशभर में कोरोना से बचाव का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। इसके बाद 2 फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया। इसके बाद अलग-अलग आयु वर्ग के लिए देशभर में कोरोना वैक्सीन की डोज देने की शुरुआत की गई। देश में अब तक कोरोना वैक्सीन के टीके की 17 करोड़ से अधिक खुराकें लोगों को दी जा चुकी है। सोमवार की सवेरे 7.00 बजे तक अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक कुल जो 2470799 सत्र के दौरान 17 करोड़ 176 हजार 603 कोरोना वैक्सीन की खराकें लोगों को दी गई है।