अगले सप्ताह शुरू हाेगा कोरोना टीकाकरण
बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की अस्थायी मंजूरी दे दी है और यह वैक्सीन अगले सप्ताह से उपलब्ध हो जायेगी।
लंदन। ब्रिटेन ने फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की अस्थायी मंजूरी दे दी है और यह वैक्सीन अगले सप्ताह से उपलब्ध हो जायेगी।
स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही ब्रिटेन इस तरह की अनुमति देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया।
विभाग ने कहा, "सरकार ने फाइजर- बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी देने की स्वतंत्र औषधि एवं स्वास्थ्य उत्पाद नियामक एजेंसी की सिफारिश को आज स्वीकार कर लिया। यह वैक्सीन अगले सप्ताह से देश में उपलब्ध करायी जाएगी।"
बयान के अनुसार, टीकाकरण पर गठित संयुक्त समिति जल्द ही इस संबंध में अपनी अंतिम परामर्श जारी करेगी कि किस समूह का पहले टीकाकरण किया जाये।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री मैट हैंकॉक ने सरकार द्वारा फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी देने के बाद बताया कि ब्रिटेन सरकार अगले सप्ताह टीकाकरण अभियान शुरू कर सकती है।
हैंकॉक ने ट्विटर पर लिखा, "अगले सप्ताह की शुरुआत में एनएचएस टीकाकरण शुरू करने के लिए तैयार है।"
उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह देश में वैक्सीन के आठ लाख डोज पहुंच जायेंगे।
वार्ता