कोरोना का निकला दम - न्यूनतम स्तर पर पहुंचे सक्रिय मामले
सक्रिय मामले 65 घटकर 39472 रह गये हैं जबकि 41और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139207 हो गयी है
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी और स्वस्थ होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से पिछले 200 दिनों में सक्रिय मामलों की संख्या न्यूनतम स्तर पर 2,64,458 हो गई है।
इस बीच देश में रविवार को 23 लाख 46 हजार 176 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 90 करोड़ 79 लाख 32 हजार 861 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,799 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 34 हजार 702 हो गया है। इसी दौरान 26,718 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 31 लाख 21 हजार 247 हो गयी है। सक्रिय मामले 6,099 घटकर दो लाख 64 हजार 458 रह गये हैं। वहीं 180 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,48,997 हो गया है।
देश में रिकवरी दर 97.89 प्रतिशत पर है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.78 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 4110 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 137630 रह गयी है। वहीं 16333 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4557199 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 74 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25377 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 65 घटकर 39472 रह गये हैं जबकि 41और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139207 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 2716घटकर 6380670 रह गयी है।