कोरोना संक्रमण- विश्वविद्यालय व कॉलेजों को किया बंद, चलेंगी ऑनलाइन क्लास

उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यलयों व कॉलेजों को छात्रों के लिये बंद कर दिया गया है

Update: 2022-01-03 14:28 GMT

चडीगढ़। कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने पर शासन को एक बार फिर विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यलयों व कॉलेजों को छात्रों के लिये बंद कर दिया गया है। अब विश्वविद्यलायों व कॉलेजों में जाकर टीचर पहले की तरह ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से पढ़ायेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार शासन की ओर से आदेश जारी हुआ है कि सभी विश्वविद्यालय एवं कॉलेज 12 जनवरी 2022 तक छात्रों के लिये बंद रहेंगे। कर्मचारियों को पहले की तरह ही विश्वविद्यलायों व कॉलेजों में उपस्थित रहेंगे और समयानुसार संस्थानों में फेकल्टी द्वारा ऑनलाइन क्लास चलेगी। शासन द्वारा आदेश में कहा गया है कि प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि नियमित तौर पर ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। कर्मचारियों द्वारा मास्क पहनने व टीकाकरण सहित कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा। विश्वविद्यालयों में रिक्रूटमेंट एग्जाम और एंट्रेंस एग्जाम जारी रहेंगे। कोविड नियमों और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने वाले छात्रों को हॉस्टल में रहने की अनुमति दी गई है।

बताया जा रहा है कि हरियाणा में कोरोना से करीब 577 लोग संक्रमित मिले थे, जिसमें ओमीक्रॉन का एक मामला सामने आया था। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,74,917 हो गई है, जिसमें से ओमिक्रॉन के 63 मामले पाये गये हैं। बताया जा रहा है कि कुल संक्रमितों में से 7,62,430 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिसमें करीब 40 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब ओमिक्रॉन के 23 मामलों समेत कोरोना के 2400 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से करीब 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं।



Tags:    

Similar News