कोरोना के रिकॉर्ड 10000 से अधिक नए मामले
पिछले 24 घंटे के दौरान (एक दिन में) कोरोना संक्रमण के 10,000 से अधिक नये मामले दर्ज किये गये
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस का दूसरा दौर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है तथा पिछले 24 घंटे के दौरान (एक दिन में) कोरोना संक्रमण के 10,000 से अधिक नये मामले दर्ज किये गये।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 30 जिलों से रिकॉर्ड 10,413 नये मामले सामने आये हैं। इनमें से 5,887 मामले क्वारंटीन केंद्रों से तथा 4,526 मामले स्थानीय संपर्क के हैं।
राज्य में गत 28 अप्रैल को 8,000 कोरोना मामले सामने आये थे तथा 30 अप्रैल को भी इतने मामले आये। पिछले 24 घंटे के दौरान आये मामले इस बात का संकेत है कि राज्य गंभीर कोरोना स्थिति की ओर बढ़ रहा है।
राज्य में कोरोना वायरस के नये मामलों की अब तक की यह सबसे बड़ी वृद्धि है। राज्य के 19 जिलाें से 100 से अधिक नये मामले सामने आये हैं जबकि सात जिलों में एक दिन में 400 से अधिक नये मामले सामने आये हैं।
नये मामलों के सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,54,607 हो गयी है। इस दौरान 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,054 हो गयी है। राहत की बात यह है कि इस अवधि में संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या 3,85,414 हो गयी है लेकिन चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 67,086 हो गयी है।
वार्ता