उड़ती फ्लाइट में निकली कोरोना पॉजिटिव तो ऐसे करनी पड़ी यात्रा

कोरोना संक्रमण की दस्तक दे रही तीसरी लहर लोगों के सामने तरह-तरह की दुश्वारियां खड़ी कर रही है। उड़ान के दौरान बीच रास्ते में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई अमेरिकी महिला को आइसोलेट के तहत हवाई जहाज के बाथरूम में बैठकर अपनी बाकी बची यात्रा पूरी करनी पड़ी।

Update: 2021-12-31 08:01 GMT

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दस्तक दे रही तीसरी लहर लोगों के सामने तरह-तरह की दुश्वारियां खड़ी कर रही है। उड़ान के दौरान बीच रास्ते में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई अमेरिकी महिला को आइसोलेट के तहत हवाई जहाज के बाथरूम में बैठकर अपनी बाकी बची यात्रा पूरी करनी पड़ी।

दरअसल मिशीगन की एक महिला शिक्षक मारिशा फोटियों 19 दिसंबर को शिकागो से आइसलैंड की उड़ान पर जा फ्लाइट में यात्रा कर रही थी। इसी दौरान महिला शिक्षिका के गले में दर्द होने लगा, जिसके चलते महिला तेजी के साथ अपना कोविड-19 परीक्षण कराने के लिए बाथरूम में चली गई। रिपोर्ट में महिला कोविड-19 पाई गई। तो यात्रियों में हडकंप मच गया। हालाकि उड़ान से पहले महिला दो बार पीसीआर परीक्षण और लगभग 5 मर्तबा रैपिड टेस्ट से गुजर चुकी थी और महिला की सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन फ्लाइट के दौरान करीबन डेढ़ घंटे तक प्लेन में बैठने के बाद महिला के गले में खराश होने लगी। उसने कहा कि मेरे दिमाग में पहिए घूमने लगे, मैंने फिर खुद से टेस्टिंग के बारे में सोचा। टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बताया जा रहा है कि महिला शिक्षिका को वैक्सीन की बूस्टर डोज भी लग चुकी थी, वह लगातार कोरोना जांच से गुजरती रहती थी। जांच के बाद जब महिला अपने स्थान पर वापिस आई तो उसे वहां पर बैठने में परेशानी होने लगी, जिसके चलते महिला शिक्षिका को बाथरूम में रहकर अपनी बाकी बची यात्रा पूरी करनी पड़ी। महिला ने कहा है कि वह उड़ान के दौरान अन्य लोगों के आसपास नहीं रहना चाहती थी, इसलिए बाथरूम के भीतर जाने के बाद महिला की ओर से बाहर एक नोटिस बोर्ड भी लगवा दिया गया। एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग के बाद महिला शिक्षिका सबसे अंत में प्लेन से बाहर निकली।



 


Tags:    

Similar News