कोरोना खबर - आये थे तीर्थयात्रा करने मगर हो गए कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश की तीर्थ नगरी मथुरा में रविवार को चार तीर्थयात्रियों सहित 11 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Update: 2022-01-03 03:38 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश की तीर्थ नगरी मथुरा में रविवार को चार तीर्थयात्रियों सहित 11 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

मथुरा में रैपिड रिसपांस टीम के प्रभारी डा भूदेव सिंह ने बताया कि रविवार को 11 नये काेरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पिछले एक महीने में अब तक जिले में 59 लोग संक्रमित हो चुके हैं। डा सिंह ने बताया कि 11 नये मरीजों में 4 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रा पर पटना से आयी कांती देवी (60) और उनके बेटे काव्य (18) के अलावा मध्य प्रदेश से आये अथर्व खदकोदकर (14) एवं बुलन्दशहर से आए मनोज (26) कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने तक चारों तीर्थयात्री अपने गृह जनपद पहुंच गये हैं इसलिए उन्हें घर पर ही क्वारंटीन कर दिया गया है। डा सिंह ने बताया कि मथुरा निवासी सात अन्य संक्रमितों को भी घर पर क्वारंटीन कर कोविड प्रोटोकॉल के तहत उपचार किया जा रहा है।

वार्ता

Tags:    

Similar News