डिप्टी सीएम हुए कोरोना संक्रमित-दो दिन से थे अमित शाह के साथ
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच कराई गई जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई देने पर डिप्टी सीएम ने
नई दिल्ली। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच कराई गई जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई देने पर डिप्टी सीएम ने अपनी एंटीजन जांच कराई थी। इसके बाद उनका नमूना आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट में डिप्टी सीएम संक्रमित पाए गए हैं। गुजरात के डिप्टी सीएम पिछले 2 दिन से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। शनिवार को भी गांधीनगर जिले के कोलवाडा में कोविड-19 अस्पताल में 280 पीएसए ऑक्सीजन सयंत्र का उद्घाटन करने के अवसर पर डिप्टी सीएम नितिन पटेल, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विजय रूपानी के साथ थे। पॉजिटिव पाए जाने के बाद डिप्टी सीएम नितिन पटेल को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिप्टी सीएम नितिन पटेल कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। वर्तमान में उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है। वह पिछले कुछ दिनों से जामनगर, भुज, दाहोद, पाटन और मोरबी सहित कई स्थानों पर आयोजित बैठकों में भाग ले रहे थे।