कोरोना ने जड़ा जनपद में दोहरा शतक-अब हुई इतनी संख्या
कोरोना वायरस एक बार फिर से दोहरे शतक से पार जाते हुए 244 लोगों को पॉजिटिव करने में सफल रहा है
मुजफ्फरनगर। तीसरी लहर के रूप में ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहा कोरोना वायरस एक बार फिर से दोहरे शतक से पार जाते हुए 244 लोगों को पॉजिटिव करने में सफल रहा है। आज मिली बड़ी संक्रमितों की संख्या के बाद जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2402 तक जा पहुंची है।
शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण ने थोड़ी सी लोगों को राहत देते हुए अपने कहर को थोड़ा कम किया है। फिर भी कोरोना का वायरस दोहरे शतक से पार जाते हुए 244 लोगों को संक्रमित करने में सफल रहा है। जिले भर में आज मिले 244 संक्रमितों के बाद जनपद में कुल कोरोना संक्रमण के केसों की संख्या 2402 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए प्रतिदिन की जांच के आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन के मुकाबले आज संक्रमितों की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गई है। उधर कोरोना जांच केंद्रों पर अपनी कोरोना जांच कराने वाले लोगों की लाइन लगातार लंबी होती जा रही है। शहर के महावीर चौक स्थित कोविड-19 जांच सेंटर पर दिन निकलते ही जांच कराने वाले महिला एवं पुरुषों का आवागमन शुरू हो जाता है। जिसके चलते सड़क तक लाइन पहुंच जाती है। इसके अलावा शहर के मीनाक्षी चौक पर बनाए गए जांच सेंटर को फिलहाल कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बना रखा है, जिसके चलते वहां पर कोरोना संक्रमण की जांच नहीं की जा रही है। उधर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों के बावजूद लोगों के भीतर इस वायरस का खौफ उत्पन्न नहीं हो रहा है। जिसके चलते सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ बाजारों में भीड़ का आलम पहले की तरह बना हुआ है। हालांकि खून जमा देने वाली ठंड के चलते बाजार में गांव देहात से आने वाले लोगों की संख्या कम होने की वजह से जिला मुख्यालय के बाजारों में इस समय भीड़ कम है। लेकिन बाजारों में फिर भी लापरवाही का आलम पसरा हुआ है।