बच्चों पर कोरोना का कहर शुरू- 15 दिन में 19 हजार बच्चे संक्रमित
सरकार द्वारा तीसरी लहर के लिए पहले से ही चेतावनी दे दी गई है कि तीसरी लहर बच्चों को संक्रमित कर सकती है
नई दिल्ली। सरकार द्वारा तीसरी लहर के लिए पहले से ही चेतावनी दे दी गई है कि तीसरी लहर बच्चों को संक्रमित कर सकती है। मगर तीसरी लहर के बजाय दूसरी लहर में ही कोरोना वायरस ने बच्चों पर भी अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। दूसरी लहर में ही कर्नाटक में बच्चों के अंदर संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जबकि विशेषज्ञो का अनुमान है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है। दूसरी लहर में ही बच्चों का इस तरह संक्रमित होना चिंता का विषय है।
बात अगर को पहली लहर में संक्रमित बच्चों की करे तो 9 मार्च से 25 सितंबर 2020 के बीच 10 साल से छोटे बच्चे के 19378 केस और 11 से 20 साल के बच्चों के 40985 मामले सामने आए थे। मगर दूसरी लहर में यह सब रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए और पिछले महज 15 दिनों में ही 19 हजार बच्चे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमित होने वाले बच्चों में भी अजीब से लक्षण मिल रहे हैं। 10 साल से कम आयु के बच्चों में गैस्ट्रोएंटेराइटिस भी सम्मलित है।
बच्चों के संक्रमित होने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा है कि आने वाले वक्त में बच्चों को कोरोना होने की संभावना है। ऐसे में बच्चों के इलाज की सुविधाएं पहले से उपलब्ध होनी चाहिए। वैक्सीन के प्रोटोकॉल अभी तक यह नहीं हो पाए हैं। केंद्र सरकार पूरी तरह फेल नजर आ रही है भविष्य के लिए वर्तमान के मोदी सिस्टम को नींद से जागने की जरूरत है क्योंकि देश में इस समय कोरोना से हाल बद से बदतर हो चुके हैं।