कोरोना ने मचाया कोहराम-नवोदय विद्यालय के 85 छात्र पॉजिटिव
विद्यालय में 85 छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
नैनीताल। जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं में 85 विद्यार्थियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन के भीतर भी बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब सभी विद्यार्थियों को स्कूल के भीतर ही आइसोलेट कर दिया गया है जबकि नेगेटिव पाए गए छात्र-छात्राएं उनके घर भेजे जा रहे हैं।
नैनीताल के सुयालबाडी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 85 छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लगभग एक सैकड़ा छात्र छात्राओं के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन में भी बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब सभी विद्यार्थियों को स्कूल के भीतर ही आइसोलेट कर दिया गया है। जबकि नेगेटिव पाए गए विद्यार्थियों को उनके घर भेजने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं विद्यालय प्रबंधन छात्रों के स्वास्थ्य की जांच के बाद ही उन्हें उनके घर भेजने का निर्णय लेगा। बताया जा रहा है कि इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य समेत 11 छात्र-छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूल में पढ़ रहे सभी छात्र छात्राओं की जांच कराई गई, जिसमें 85 विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाडी में बीते दिनों आरटीपीसीआर जांच के जरिए विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं के नमूने लिए गए थे। दूसरे दिन आई रिपोर्ट में प्रधानाचार्य समेत 11 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से विशेष शिविर लगाकर इस स्कूल में पढ़ रहे 496 विद्यार्थियों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे।