कोरोना का सितम जारी-आज फिर मिली संक्रमितों की संख्या भारी
कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण का सितम कम होने की बजाय सर्दी की तरह लगातार ऊपर की तरफ बढ़ता हुआ चला जा रहा है
मुजफ्फरनगर। जनपद भर में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण का सितम कम होने की बजाय सर्दी की तरह लगातार ऊपर की तरफ बढ़ता हुआ चला जा रहा है। आज एक बार फिर से तकरीबन 500 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते जनपद में कुल एक्टिव केसों का आंकड़ा 2500 की संख्या तक पहुंच गया है।
सोमवार को एक बार फिर से जनपद भर में कोरोना के वायरस ने जमकर अपना कोहराम मचाया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए प्रतिदिन के कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के मुताबिक आज जनपद में कोरोना सैंपलों की जांच में 494 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आज भारी संख्या में मिले कोरोना संक्रमित लोगों के साथ जनपद भर में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 2500 हो गई है। इतना होने के बावजूद भी जनपद का कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से डरा हुआ दिखाई नहीं दे रहा है, क्योंकि बाजारों में मौजूदा भीड के हालात बता रहे हैं कि लोगों कोरोना के संक्रमण का कोई डर नहीं है और वह स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के साथ मास्क को भी अपने चेहरे के नजदीक तक नहीं ले जा रहे हैं। कहना गलत नहीं होगा कि लोगों की लापरवाही कोरोना वायरस के लिए लाभ का सौदा बन रही है और उसे अधिक से अधिक लोगों के बीच आसानी के साथ पहुंचने का मौका मिल रहा है।