सीएमएस साहब, चलिए जैकेट उतारिए

सीएमएस साहब, चलिए जैकेट उतारिए। टीकाकरण के पूर्वाभ्यास की शुरुआत आप से ही की जाएगी।

Update: 2021-01-06 15:03 GMT

रायबरेली। सीएमएस साहब, चलिए जैकेट उतारिए। टीकाकरण के पूर्वाभ्यास की शुरुआत आप से ही की जाएगी।

जिला पुरुष अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर एसीएमओ डॉ. एम. नारायण ने डॉ. एनके श्रीवास्तव को यही बात कहते हुए आगे बढ़ाया। सीएमएस ने जैकेट उतारी और वैक्सीनेटर से कहा कि सिरिज का कैप मत निकालिए। इस पर एसीएमओ बोले कि नहीं, कैप निकाली जाएगी। बाकायदा जैसे इंजेक्शन लगाया जाता है, वैसे ही होगा। हां, निडिल स्किन के अंदर नहीं की जाएगी। जैसा स्वास्थ अधिकारी ने बताया, वैसा ही एएनएम ने किया और इसी के साथ सुबह 11.17 बजे टीकाकरण के पूर्वाभ्यास की शुरुआत हुई।

जिला महिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिग में वैक्सीन का केंद्र बनाया गया हैं। यहां सुबह 9.30 बजे एसीएमओ एम. नारायण पहुंच गए और व्यवस्थाएं दुरुस्त करानी शुरू कर दीं। 9.50 बजे सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह भी आ गए। 10.30 बजे तक वेटिगरूम, वैक्सीनेशन रूम और आ‌र्ब्जवेशनरूम में व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई। डीएम वैभव श्रीवास्तव के आने का इंतजार किया जाने लगा। बाद में पता चला कि जिलाधिकारी नहीं आएंगे तो सीएमएस ने ड्राई रन की शुरुआत कराई। उन्होंने ही पुलिसकर्मियों, आशा और एएनएम को उनकी जिम्मेदारियां बताईं कि जब असल में वैक्सीनेशन होगा, तो किस तरह की और कितनी सावधानियां बरतनी हैं।

हीफी 

Tags:    

Similar News