सीएम ने की कोरोना के उछाल की समीक्षा- मास्क जरूरी करने को लेकर बोले
हाई लेवल बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा सेहत महकमे के अफसर शामिल हुए।
नई दिल्ली। दिनोंदिन कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रहे उछाल से चिंतित हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाई लेवल बैठक में बढ़ते केसों की समीक्षा के साथ इससे निपटने की तैयारियों की जानकारी ली। राजधानी में मास्क जरूरी किए जाने को लेकर फिलहाल कुछ नहीं बोले मुख्यमंत्री ने नजला, जुकाम और खांसी से पीड़ित लोगों से मास्क लगाने के लिए कहा है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई। हाई लेवल बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा सेहत महकमे के अफसर शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने लगातार बढ़ते कोविड-19 के मामलों की समीक्षा करते हुए इससे निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की अफसरों से जानकारी प्राप्त की और भरोसा दिया कि सरकार को रोना के संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से लैस है। मुख्यमंत्री ने अभी किसी तरह की पाबंदी लगाने का ऐलान नहीं किया है और मास्क को भी अनिवार्य नहीं किया गया। हालांकि उन्होंने ऐसे सभी लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी है जिन्हें सर्दी जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं।