ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट जारी-पाबंदियों की हुई तैयारी
यानी राज्य राजधानी इलाके में येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है, जिसके तहत अब कई तरह की पाबंदियां सरकार की ओर से लगाई जाएंगी
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान को लागू कर दिया गया है। यानी राज्य राजधानी इलाके में येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है, जिसके तहत अब कई तरह की पाबंदियां सरकार की ओर से लगाई जाएंगी। राजधानी दिल्ली कि केजरीवाल सरकार की ओर से वर्ष 2021 के जुलाई माह में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया था।
मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पिछले दो-तीन दिनों के भीतर कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसलिए सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में येलो अलर्ट लागू करने का फैसला लिया गया है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कई चीजों पर सरकार की ओर से पाबंदियां लागू की जा रही है। इस संबंध में विस्तारित आदेश जल्द ही आम लोगों के सामने आ जाएंगे। उन्होंने बताया है कि राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, हालांकि अधिकतर मामलों में ना तो लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत पड़ रही है और ना ही ऑक्सीजन, ना ही आईसीयू और वेंटिलेटर की उन्हे जरूरत पड़ रही है। और कोरोना के नये वैरीएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित लोग भी घर ही ठीक हो रहे हैं। इसलिए फिलहाल लोगों को चिंता करने की ज्यादा जरूरत नहीं है।